भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार और उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम बिहार में जनसभा को संबोधित करने के साथ आज के प्रचार का श्रीगणेश करेंगे। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे पहले बिहार के पाटलिपुत्र में सुबह 11:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 01:30 काराकाट में जनसमूह के बीच होंगे। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री बक्सर पहुंचेंगे।
बक्सर में उनकी जनसभा सवा तीन बजे होनी है। बिहार के बक्सर से प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश का रुख करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम पौने पांच बजे गाजीपुर पहुंचेंगे, जहां पीएम भाजपा की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सीमा से सटा हुआ राज्य है। हिमाचल के लोग एक मजबूत और ताकतवर सरकार का मतलब जानते हैं। मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा।