प्रतिक्रिया | Saturday, July 27, 2024

लोकसभा चुनाव 2024: सुबह नौ बजे तक 10.82 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.82 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत और सबसे कम ओडिशा में 7.43 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

सुबह 9 बजे तक चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार 10.82 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें बिहार में 9.66 प्रतिशत, हरियाणा में 8.31 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 8.89 प्रतिशत, झारखंड में 11.74 प्रतिशत, दिल्ली में 8.94 प्रतिशत, ओडिशा में 7.43 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 12.33 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत मतदान हुआ।

उल्लेखनीय है कि छठे चरण में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 58 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। इस चरण में बिहार की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, पश्चिम बंगाल की आठ, जम्मू-कश्मीर की 1, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14 और दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 5534335
आखरी अपडेट: 27th Jul 2024