प्रतिक्रिया | Saturday, July 27, 2024

04/06/24 | 1:37 pm

लोकसभा चुनाव 2024: मतगणना के रुझानों का असर, ध्वस्त हुआ घरेलू शेयर बाजार

लोकसभा चुनाव 2024 की दोपहर 12 बजे तक हुई मतगणना के रुझानों के मुताबिक केंद्र में भाजपा को अपने दम पर स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। इस वजह से घरेलू शेयर बाजार में आज दोपहर 12 बजे तक के कारोबार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि जैसे जैसे मतगणना के रुझान आते गए, वैसे-वैसे शेयर बाजार की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। दिन के पहले सत्र के कारोबार की समाप्ति के बाद दोपहर 12 बजे सेंसेक्स और निफ्टी 5.72 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

दिन का पहला सत्र समाप्त होने के बाद शेयर मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान युनिलीवर 4.42 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्टरीज 0.99 प्रतिशत, नेस्ले 0.58 प्रतिशत, सिप्ला 0.40 प्रतिशत और सन फार्मास्यूटिकल 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अडाणी एंटरप्राइजेज 19.57 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 19.63 प्रतिशत, कोल इंडिया 15 प्रतिशत, ओएनजीसी 14.99 प्रतिशत और एनटीपीसी 14.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 183 अंक टूटकर 76,285.78 अंक के स्तर पर खुला था। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक 2,809.49 अंक टूट कर 73,659.29 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद मतगणना के रुझानों में भाजपा की स्थिति सुधरती देख खरीदारों ने भी लिवाली का जोर लगाया, जिसकी वजह से ये सूचकांक करीब 2,700 अंक की रिकवरी करके 76,300 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। इसके बाद जैसे-जैसे मतगणना के रुझान साफ होते गए, वैसे-वैसे बाजार में गिरावट बढ़ती चली गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच दिन के पहले सत्र का कारोबार खत्म होने के बाद दोपहर 12 सेंसेक्स 4,372.32 अंक टूट कर 72,096.43 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 84.40 की कमजोरी के साथ 23,179.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 874.05 अंक लुढ़क कर 22,389.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद मतगणना के रुझानों में भाजपा गठबंधन की स्थिति सुधरती नजर आने लगी, जिसके कारण इस सूचकांक ने 433.15 अंक की रिकवरी करके 22,823 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली। इसके बाद मतगणना के रुझानों में भाजपा को अपने दम पर स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने का आसार नजर आने लगा। इस कारण बाजार पर एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक तेजी से नीचे गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच दिन के पहले सत्र के कारोबार का अंत होने के बाद दोपहर 12 बजे निफ्टी 1,329.65 अंक लुढ़क कर 21,934.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा और एनडीए गठबंधन को जबरदस्त जीत मिलने का रुझान मिलने की वजह से सेंसेक्स 2,507.47 अंक यानी 3.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 76,468.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 733.20 अंक यानि 3.25 प्रतिशत उछल कर 23,263.90 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 5518197
आखरी अपडेट: 26th Jul 2024