प्रतिक्रिया | Saturday, September 07, 2024

लोकसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर तीन बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान, अम्बेडकर नगर सर्वाधिक 50 फीसदी वोटिंग

छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर शनिवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में दोपहर तीन बजे तक औसतन 43.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। अम्बेडकरनगर में सबसे अधिक 50.01 प्रतिशत और फूलपुर में सबसे कम 39.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की कतार लगी है और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण में उत्तर प्रदेश की जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें दोपहर तीन बजे तक सुल्तानपुर में 45.31 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 41.87 प्रतिशत, फूलपुर 39.46 प्रतिशत, इलाहाबाद 41.04 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 50.01 प्रतिशत, श्रावस्ती 43.50 प्रतिशत, डुमरियागंज 43.96 प्रतिशत, बस्ती 47.03 प्रतिशत, संत कबीरनगर 43.49 प्रतिशत, लालगंज (सुरक्षित) 44.63 प्रतिशत,आजमगढ़ 45.38 प्रतिशत, जौनपुर 43.75 प्रतिशत, मछलीशहर (सुरक्षित) 43.89 प्रतिशत और भदोही लोकसभा सीट पर 42.39 प्रतिशत में मतदान हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

शाम छह बजे तक जो भी मतदाता कतार में खड़े हो जाएंगे उनका मतदान जरूर होगा। उसमें समय की सीमा नहीं रहेगी। प्रदेश की 14 सीटों पर हो रहे चुनाव में कुल 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7714692
आखरी अपडेट: 7th Sep 2024