प्रतिक्रिया | Monday, November 25, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

20/05/24 | 6:25 pm | Loksabha Election 2024

printer

लोकसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर पांच बजे तक 55.80 प्रतिशत मतदान, बाराबंकी अव्वल

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर पांच बजे तक कुल 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बाराबंकी 64.86 प्रतिशत हुआ है। सबसे कम मतदान की बात करें तो राजधानी लखनऊ में 49.88 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पांच बजे तक उत्तर प्रदेश की जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें मोहनलालगंज (सुरक्षित) 60.10 प्रतिशत, लखनऊ 49.88 प्रतिशत, रायबरेली 56.26 प्रतिशत, अमेठी 52.68 प्रतिशत, जालौन (सुरक्षित) 53.73 प्रतिशत, झांसी 61.18 प्रतिशत, हमीरपुर 57.83 प्रतिशत, बांदा 57.38 प्रतिशत, फतेहपुर 54.56 प्रतिशत, कौशाम्बी (सुरक्षित) 50.65 प्रतिशत, बाराबंकी (सुरक्षित) 64.86 प्रतिशत, फैजाबाद 57.36 प्रतिशत, कैसरगंज 53.92 प्रतिशत और गोण्डा 50.21 प्रतिशत में मतदान हुआ है।

यूपी के तीन सीटों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान

खास बात यह रही कि तीन बजे तक तीन सीटों पर बाराबंकी, झांसी और मोहनलालगंज लोकसभा सीटों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है और मतदान की शुरुआत से बाराबंकी 64.86 प्रतिशत के साथ शुरूआत से पांच बजे तक सबसे ज्यादा वोट का रिकार्ड कायम है। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 50.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।

तेज धूप और हीटवेव के बावजूद मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी हुईं थीं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन 14 सीटों पर कुल लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति सहित 144 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा और जनता अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11909890
आखरी अपडेट: 25th Nov 2024