लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लंदन में यूके संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत और यूके के बीच संसदीय ज्ञान और अनुभव साझा करने की जरूरत पर जोर दिया। बिरला ने कहा कि दोनों देशों के युवा और महिला सांसदों को एक-दूसरे के साथ नियमित संवाद करना चाहिए ताकि बेहतर समझ और सहयोग बढ़ सके।
लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि भारत में इस समय संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान देश में बड़े सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने का मुख्य आधार रहा है। बिरला ने उम्मीद जताई कि जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा, यानी 2047 तक, तब तक भारत एक विकसित देश बन जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत और यूके के बीच व्यापार, विज्ञान, तकनीक और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग मजबूत हुआ है, जिसका दोनों देशों के लोगों को लाभ हुआ है। लोकसभा सचिवालय की प्रशिक्षण संस्था, प्राइड (PRIDE), के बारे में बताते हुए बिरला ने कहा कि यह विश्व स्तरीय संसदीय प्रशिक्षण देने वाली संस्था बन चुकी है और इसके जरिए विधायकों की क्षमता को और बेहतर किया जा रहा है।
इस अवसर पर बिरला ने स्पीकर सर लिंडसे हॉयल को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर के रूप में दूसरी बार चुने जाने पर उन्हें बधाई दी।