प्रतिक्रिया | Thursday, January 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

लोकसभा अध्यक्ष 20 जनवरी को पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 20 जनवरी 2025 को बिहार के पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) का उद्घाटन करेंगे। दो दिवसीय यह सम्मेलन भारत के 56 विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों को एकजुट करेगा। सम्मेलन का विषय “संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संसद और राज्य विधानसभाओं का संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने में योगदान” रखा गया है। यह तीसरी बार है जब बिहार इस महत्वपूर्ण सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

सम्मेलन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। इसके अलावा विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पीठासीन अधिकारी और उपाध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वहीं 21 जनवरी 2025 को सम्मेलन के समापन सत्र को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संबोधित करेंगे। इस अवसर पर बिरला “प्रैक्टिस एंड प्रोसिजर ऑफ पार्लियामेंट” की 8वीं संस्करण का विमोचन भी करेंगे जो संसदीय प्रक्रिया पर एक महत्वपूर्ण पुस्तक है। इसके साथ ही वे बिहार विधानसभा परिसर में नेवा सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे जो विधायी कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होगा।

मुख्य कार्यक्रम से पहले 19 जनवरी 2025 को पटना में भारत के विधानमंडलों के सचिवों का 61वां सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह करेंगे। इसमें आधुनिक तकनीकों को अपनाकर विधायी संस्थानों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने पर चर्चा होगी।

आगंतुकों: 15465310
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025