देशभर में लोकतंत्र के महापर्व का आज शुक्रवार को जोश भरा आगाज हो गया है। दरअसल, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
प्रथम चरण की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी
बताना चाहेंगे कि 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण की वोटिंग जारी है। इस दौरान 16 करोड़ 63 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रहा हैं। इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता शामिल है।
तीन करोड़ 51 लाख युवा मतदाता
पहले चरण में थर्ड जेंडर के 11371 मतदाता तो वहीं 35 लाख 67 हजार पहली बार वोट देने वाले मतदाता और 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के तीन करोड़ 51 लाख युवा मतदाता भी आज अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें
ऐसे में कई मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए लंबी कतार देखी जा रही है। गर्मी के चलते लोग सुबह से ही मतदान करने के लिए घरों से निकल पड़े। अगरतला में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
https://x.com/DDNewsHindi/status/1781173538503725521
इसी प्रकार मध्य प्रदेश के मंडला में सुबह वोटिंग शुरू होने के कुछ ही देर बाद ऐसा नजारा देखने को मिला।
https://x.com/DDNewsHindi/status/1781196418595565989
दूल्हा-दुल्हन के लिबास में मतदान करने पहुंचे मतदाता
वहीं कुछ ऐसे नजारे भी सामने आए हैं जहां मतदान केंद्रों पर दूल्हा-दुल्हन के लिबास में मतदाता मतदान करने पहुंचे हैं। जी हां, राजस्थान के नागौर में ग्राम पंचायत चैनार स्थित अटल सेवा केंद्र में कोमल टाक निवासी जगावता, चैनार ने विवाह संपन्न होने के तुरंत बाद ससुराल जाने से पहले अपने पति नितिन सोलंकी के साथ मतदान को प्राथमिकता दी।
https://x.com/DDNewsHindi/status/1781196665040331240
वहीं जम्मू के दूल्हे, विशाल शैंकी, जिनकी कल डोडा के भद्रवाह में शादी हुई, ने अपनी दुल्हन मोनिका शर्मा की उसके माता-पिता के घर से विदाई में एक दिन की देरी की ताकि वह आज वोट डाल सके।
https://x.com/DDNewsHindi/status/1781192575036043756
दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला ज्योति आम्गे ने भी दिया वोट
वहीं महाराष्ट्र में दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला ज्योति आम्गे ने आज नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
https://x.com/DDNewsHindi/status/1781195992819200138
इसी प्रकार उत्तराखंड में एक नवविवाहित जोड़े ने आज आम चुनाव के लिए पौढ़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। यह भारतीय चुनावों की अपनी अनूठी शैली का एक झलक है।
https://x.com/DDNewsHindi/status/1781191536757092586
वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर की गई तमाम कोशिशें
दरअसल, इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने को भारतीय निर्वाचन आयोग ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बार देशभर में लोकतंत्र के इस महापर्व में 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग का लक्ष्य तय किया गया है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा तमाम कोशिशें भी की गई हैं जो धरातल पर नजर आ रही है।
इसी क्रम में फर्स्ट टाइम वोटरों को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक गाना भी जारी किया गया। भारत की विभिन्न भाषाओं में जारी इस गाने का उद्देश्य भारत के युवाओं को शामिल करना था, जो पहली बार मतदाताओं को अपने वोटों के माध्यम से भारत के भविष्य को आकार देने में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह भारत के युवाओं से राष्ट्र प्रेम के संदेश से जुड़ने और अपना पहला वोट गिनने का आग्रह करता है।
https://x.com/DDNewsHindi/status/1781193549058306310
वहीं दिव्यांगों, महिलाओं एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है। कई स्थानों पर युवा मतदाता सेल्फी लेकर दूसरे मतदाताओं का उत्साह बढ़ा रहे हैं।
https://x.com/ECISVEEP/status/1781168563937800675
मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं को ‘रिटर्न गिफ्ट के रूप में दे रहे ‘सेनेटरी पैड’
अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले में 5-डीएफओ, सामाजिक वानिकी भवन और 45- केवी भवन, एनईआरआईएसटी में महिला प्रबंधित मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं को ‘रिटर्न गिफ्ट के रूप में सेनेटरी पैड’ वितरित किए गए।
https://x.com/DDNewsHindi/status/1781169321743442245
मतदाताओं से वृक्षारोपण कराकर समाज को दिया जा रहा महत्वपूर्ण मैसेज
केवल इतना ही नहीं कई मतदान केंद्रों के माध्यम से समाज को बड़े महत्वपूर्ण मैसेज देने का कार्य भी किया जा रहा है। जी हां, मेघालय में सभी मतदान बूथ पर सबसे पहले मतदान करने आये मतदाताओं ने मतदान के बाद वृक्षारोपण किया।