प्रतिक्रिया | Wednesday, May 07, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

14/01/25 | 7:05 pm | CM Yogi | Mahakumbh 2025

printer

महाकुंभ 2025 : मकर संक्रांति पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ-2025 में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मंगलवार को 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने आस्था, समर्पण और एकता का भव्य नजारा पेश किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए लिखा, “महाकुंभ-2025 में पावन मकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन!” उन्होंने कहा कि इस प्रथम अमृत स्नान पर्व पर संगम में स्नान करने वालों ने त्रिवेणी के अविरल और निर्मल जल में पुण्य लाभ प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सभी अखाड़ों, मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छता कर्मियों, नाविकों, स्वयंसेवी संगठनों और अन्य सरकारी विभागों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में समर्पित भाव से सेवा देने वाले सभी लोग प्रशंसा के पात्र हैं।-(HS Samachar)

आगंतुकों: 25740607
आखरी अपडेट: 7th May 2025