प्रतिक्रिया | Monday, April 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

महाकुंभ 2025: सीएम योगी ने 100 नई बसों को दिखाई हरी झंडी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर परिवहन की सुविधा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत आज शुक्रवार को प्रयागराज में 100 नई बसों और ‘अटल सेवा’ नामक इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बेड़े में शामिल की गई हैं ताकि कुंभ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महा कुंभ की तैयारियों का जायजा लेते हुए एयरपोर्ट लौटते समय सड़क किनारे की सुंदरता देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और पैदल चलने लगे। उन्होंने सड़क किनारे की हरियाली और सजावट की सराहना की। उनके साथ अन्य मंत्री और अधिकारी भी गाड़ियों से उतरकर इस अनौपचारिक निरीक्षण में शामिल हुए।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने स्वराज रानी नेहरू अस्पताल में ‘नंदी सेवा संस्थान’ द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया। इस विशेष रसोई में गरीबों के लिए स्वच्छ और पौष्टिक भोजन तैयार किया जाता है। सीएम योगी ने खुद लोगों को भोजन परोसकर इस पहल की सराहना की और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

महाकुंभ, जो हर 12 साल में आयोजित होता है, इस बार 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी में है। श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर पवित्र स्नान करेंगे। इस बार के मुख्य शाही स्नान 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होंगे। वहीं महा कुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा।

आगंतुकों: 23959183
आखरी अपडेट: 21st Apr 2025