महाराष्ट्र सरकार अपने कैबिनेट का विस्तार करने जा रही है। आज रविवार को शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के 12 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित होगा। शिवसेना विधायक भरतशेठ गोगावले ने बताया कि 12 मंत्रियों में से 7 नए चेहरे होंगे, जबकि 5 मंत्रियों को दोबारा मौका दिया गया है। उन्होंने कहा, “आज शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। 7 नए लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे और 5 पुराने मंत्री दोबारा शपथ लेंगे।”
भाजपा विधायक गिरीश महाजन ने बताया कि उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने फोन करके मंत्री पद के लिए चुने जाने की जानकारी दी। महाजन ने कहा, “मैं तीसरी बार मंत्री पद की शपथ लूंगा इसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं।”
शिवसेना के सबसे युवा विधायक योगेश रामदास कदम ने कहा कि अगर उन्हें मंत्री बनने का मौका मिलता है तो वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा, “मैं सबसे युवा विधायक हूं। अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र की जनता की सेवा करूंगा।”
गौरतलब है कि यह कैबिनेट विस्तार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके डिप्टी एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के शपथ लेने के 10 दिन बाद हो रहा है। विपक्ष ने इस देरी पर सवाल उठाए थे खासकर तब जब महायूति गठबंधन को विधानसभा में प्रचंड बहुमत मिला था।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 235 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जिसने 132 सीटें जीतीं। शिवसेना को 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 41 सीटें मिलीं।