महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को धुले और नासिक में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने गुरुवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा “महाराष्ट्र के मेरे परिवारजनों ने विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को अभूतपूर्व जीत दिलाने का दृढ़निश्चय कर लिया है। जोश से भरे इसी माहौल के बीच कल दोपहर करीब 12 बजे धुले में उसके बाद 2 बजे नासिक में जनसभा का हिस्सा बनकर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा।”
बीते गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक बयान जारी कर बताया कि पीएम मोदी 9 नवंबर को दोपहर 12 बजे अकोला में और दोपहर 2 बजे नांदेड़ में चुनावी प्रचार करेंगे। इसके अलावा पीएम 12 नवंबर को चिमूर (चंद्रपुर जिला) और सोलापुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, और शाम को पुणे में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम 14 नवंबर को राज्य में तीन जगहों – छत्रपति संभाजीनगर, रायगढ़ और मुंबई में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और सभी 288 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
भाजपा के शीर्ष नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के मद्देनजर की बैठक
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने आगामी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ-साथ कई राज्यों में हो रहे उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार रणनीति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में एक बैठक आयोजित की। यह बैठक मंगलवार को दो चरणों में हुई। पहले चरण में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा और उनके सहयोगी दलों के मंत्रियों के साथ विधानसभा और उपचुनावों के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया जबकि दूसरे चरण में पार्टी के आंतरिक चुनावों पर चर्चा की गई।
विपक्ष में महा विकास आघाडी (MVA), जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और शरद पवार की राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल है जो राज्य में एकबार फिर से सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी ओर महायुति गठबंधन है जिसमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना,भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अजित पवार की NCP पार्टी शामिल है जो फिर से सरकार में बने रहने के लिए चुनाव लड़ रही है। गौरतलब है कि 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें जीती थीं, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें हासिल की थीं। वहीं, 2014 में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 सीटें और कांग्रेस ने 42 सीटें जीती थीं।