अजमेर हाइवे पर आज शुक्रवार की सुबह एक भीषण हादसे में एलपीजी से भरे टैंकर के फटने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुआ जब एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई जिससे आसपास के 20 से ज्यादा वाहन जलकर राख हो गए।
यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास हुई। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना
आग में फंसे लोगों में से 10 को गंभीर हालत में सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टरों से स्थिति की जानकारी ली।
हादसे के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। हालांकि, टैंकर में मौजूद केमिकल और वाहनों के फ्यूल टैंक फटने की वजह से आग तेजी से फैल गई। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर हाईवे के नीचे से गुजरने वाली एलपीजी पाइपलाइन को भी बंद कर दिया। फिलहाल, अजमेर हाइवे पर यातायात बंद कर दिया गया है, और यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। आग पर काबू पाने के लिए राहत एवं बचाव दल ने मौके पर 30 से ज्यादा एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां तैनात कीं हैं।