प्रतिक्रिया | Wednesday, April 30, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

‘मेक इन इंडिया’ बूस्टर : भारत में डायरेक्ट-टू-मोबाइल फोन लॉन्च करेगा  ‘एचएमडी ग्लोबल’

एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को फ्री स्ट्रीम टेक्नोलॉजीज (आईआईटी कानपुर में इनक्यूबेट), तेजस नेटवर्क्स और दूसरे भागीदारों के साथ मिलकर भारत में डायरेक्ट-टू-मोबाइल (डी2एम) फोन की बढ़ती मांग को पूरा करने की घोषणा की है। यह कंपनी की ओर से भारत के तकनीकी परिदृश्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

 1-4 मई को मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 के दौरान कंपनी की इस योजना को लेकर घोषणा की जाएगी

 1-4 मई को मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 के दौरान कंपनी की इस योजना को लेकर घोषणा की जाएगी। डीटूएम टेक्नोलॉजी नेक्स्ट जनरेशन ब्रॉडकास्टिंग को सक्षम करती है, जिसमें बिना वाईफाई और इंटरनेट कनेक्शन के सीधे फोन पर ओटीटी-लाइव टीवी, वीडियो- ऑडियो और टेक्स्ट मैसेज की डिलीवरी होती है।

यह इनोवेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है और ‘मेक इन इंडिया’ पहल को और मजबूत करता है

यह इनोवेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है और ‘मेक इन इंडिया’ पहल को और मजबूत करता है। इसके तहत तेजस नेटवर्क द्वारा संचालित किफायती फीचर फोन, स्मार्टफोन और टैबलेट का निर्माण किया जाएगा। इन उपकरणों को सांख्य लैब्स के इनोवेटिव एसएल-3000 चिपसेट का इस्तेमाल कर विकसित किया जा रहा है।

यह लीडिंग प्लेटफॉर्म कंज्यूमर्स को एक बड़ी रेंज के मल्टीमीडिया कंटेंटे को सीधे उनके डिवाइस पर एक्सेस करने की सुविधा देगा

पिछले कुछ वर्षों में, इस तकनीक का प्रसार भारती द्वारा आईआईटी कानपुर और तेजस नेटवर्क के साथ साझेदारी में लाइव नेटवर्क में परीक्षण किया गया है। एचएमडी इंडिया और एपीएसी के वीपी और सीईओ रवि कुंवर ने कहा, “यह लीडिंग प्लेटफॉर्म कंज्यूमर्स को एक बड़ी रेंज के मल्टीमीडिया कंटेंटे को सीधे उनके डिवाइस पर एक्सेस करने की सुविधा देगा।” फ्रीस्ट्रीम टेक्नोलॉजीज के निदेशक सुमीत निंद्राजोग ने कहा, “यह टेक्नोलॉजी यूजर्स के कंटेंट और डेटा इस्तेमाल करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है।” उन्होंने आगे कहा कि एचएमडी के साथ सहयोग एक मजबूत डिवाइस इकोसिस्टम की नींव रखने में मदद करेगा, जो डीटूएम सर्विस के राष्ट्रव्यापी रोलआउट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह टेक्नोलॉजी टारगेटेड ऐड्स, एजुकेशनल कंटेंट, इमरजेंस की डिलीवरी की सुविधा देगी

पूर्व सांख्य लैब्स के सह-संस्थापक और तेजस नेटवर्क के कार्यकारी उपाध्यक्ष पराग नाइक ने डीटूएम की क्षमता के बारे में विस्तार से बताया। नाइक ने कहा, “यह टेक्नोलॉजी टारगेटेड ऐड्स, एजुकेशनल कंटेंट, इमरजेंस की डिलीवरी की सुविधा देगी, जो डिजिटल रूप से सशक्त भारत के लिए सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप होगी।” सिनक्लेयर, इंक. के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस रिप्ले ने भी परियोजना के लिए अपना उत्साह साझा किया।(इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 24954756
आखरी अपडेट: 29th Apr 2025