प्रतिक्रिया | Monday, April 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

मनसुख मांडविया ने डोपिंग रोकने के लिए नई यूनिट का उद्घाटन किया, दुनिया का 17वां देश बना भारत

केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज गुरुवार को नई दिल्ली की राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला में एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाई (APMU) का उद्घाटन किया। इस यूनिट का मकसद खेलों को डोपिंग जैसी अनैतिक गतिविधियों से मुक्त बनाना और एथलीटों की निगरानी करना है ताकि वे स्वच्छ और ईमानदार तरीके से प्रतियोगिता में हिस्सा लें।

इस नई तकनीक के तहत एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (ABP) सिस्टम के जरिए खिलाड़ियों की शारीरिक प्रोफाइल की लंबे समय तक निगरानी की जाएगी। इससे पता चल सकेगा कि कोई खिलाड़ी डोपिंग कर रहा है या नहीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह डोपिंग के खिलाफ भारत की बड़ी पहल है और यह यूनिट हमारे पड़ोसी देशों की भी मदद करेगी, जहां इस तरह की सुविधाएं नहीं हैं।

डॉ. मांडविया ने कहा कि भारत उन देशों के साथ अपने संसाधन और ज्ञान साझा करेगा, जिससे पूरे ग्लोबल साउथ क्षेत्र में खेलों की शुद्धता बनी रहे। उन्होंने स्कूलों और विश्वविद्यालयों में डोपिंग के खिलाफ शिक्षा देने की भी जरूरत बताई ताकि युवा शुरू से ही जागरूक रहें।

यह यूनिट विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) के नियमों के अनुसार बनाई गई है और यह दुनिया की 17वीं ऐसी यूनिट है। इसके जरिए खिलाड़ियों के खून और स्टेरॉयड स्तर की निगरानी की जाएगी ताकि कोई भी अनैतिक तरीका अपनाने से पहले ही पकड़ा जा सके। इससे साफ-सुथरे खिलाड़ियों की पहचान भी मजबूत होगी। इस कार्यक्रम में खेल मंत्रालय की सचिव सुजाता चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव कुणाल और एनडीटीएल के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. पी. एल. साहू समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

आगंतुकों: 23982599
आखरी अपडेट: 21st Apr 2025