प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में अपने मलेशियाई समकक्ष दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम का औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद मलेशियाई प्रधानमंत्री ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इब्राहिम कल रात भारत पहुंचे थे, जहां केंद्रीय जल शक्ति और रेलवे राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ मलेशिया

इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मलेशिया भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ है और इस क्षेत्र में एक मूल्यवान साझेदार है। 

भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं मलेशिया के प्रधानमंत्री

उल्लेखनीय है कि मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम आज मंगलवार से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री के रूप में अनवर बिन इब्राहिम की यह पहली भारत यात्रा है।

पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्‍ली में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। चर्चा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। अनवर इब्राहिम के सम्मान में प्रधानमंत्री आज दोपहर भोज का भी आयोजन करेंगे।

इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अपनी यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। साथ ही वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।

द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में सहायक होगी यह यात्रा

प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम की यह यात्रा भविष्य के लिए बहु-क्षेत्रीय सहयोग एजेंडा तैयार करके भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में सहायक होगी।

इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और मलेशिया के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। वर्ष 2015 में पीएम मोदी की यात्रा के बाद दोनों पक्षों के बीच संबंध और अधिक प्रगाढ़ हुए हैं तथा अनवर इब्राहिम की यह यात्रा भविष्य में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले सहयोग को और मजबूत करेगी। दोनों देश अगले वर्ष रणनीतिक साझेदारी के दूसरे दशक में प्रवेश करेंगे।

मलेशिया में 29 लाख की आबादी वाला भारतीय समुदाय

गौरतलब हो, मलेशिया में 29 लाख की आबादी वाला भारतीय समुदाय दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा  भारतीय प्रवासी समुदाय है और मलेशिया के लिए पर्यटन का पांचवा सबसे बड़ा स्रोत है।
 
मलेशिया के 10 सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है भारत 

मलेशिया आसियान में तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार भी है और साथ ही भारत, मलेशिया के 10 सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है।  
 
दोनों देशों के बीच 20.01 बिलियन अमेरिकी डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान द्विपक्षीय व्यापार की बात की जाए तो यह करीब 20.01 बिलियन अमेरिकी डॉलर का रहा है जबकि भारत में मलेशिया का निवेश लगभग 3.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। अप्रैल 2023 से दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार समझौता प्रभावी रूप से लागू हो चुका है।

आगंतुकों: 15421185
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025