प्रतिक्रिया | Thursday, January 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

मेलबर्न टेस्ट : नीतीश-सुंदर की साझेदारी से भारत की वापसी, टी-ब्रेक तक स्कोर 326/7

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने टी-ब्रेक तक 7 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं। नीतीश रेड्डी 85 और वाशिंगटन सुंदर 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों से 148 रन पीछे है।

आज भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 164 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि ऋषभ पंत (28) और रवींद्र जडेजा (17) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद टीम का स्कोर 221 पर 7 विकेट हो गया और फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा।

नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने संभाला मोर्चा

ऐसे में नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए अब तक 105 रनों की शानदार साझेदारी की है। नीतीश ने अपने धैर्यपूर्ण प्रदर्शन के साथ 85 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुंदर भी 40 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं। उनकी इस साझेदारी ने न केवल भारत को फॉलोऑन से बचाया बल्कि मैच में वापसी का मौका भी दिया।

दूसरे दिन भारत ने 5 विकेट पर 164 रन बनाए थे। यशस्वी जयसवाल (82) और विराट कोहली (36) की साझेदारी ने टीम को संभाला था। हालांकि जयसवाल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा (3) और केएल राहुल (24) जल्दी पवेलियन लौट गए थे।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन (72) और उस्मान ख्वाजा (57) ने भी टीम के लिए अहम योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए।

आगंतुकों: 15528085
आखरी अपडेट: 23rd Jan 2025