फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा (META) चेन्नई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कैंपस में भारत में अपना पहला डेटा सेंटर स्थापित कर सकती है।
याद हो हाल ही में मेटा के को फाउंडर मार्क जुकरबर्ग जामनगर में हुए अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे।
आधिकारिक बयान आना बाकी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तभी उन्होंने रिलायंस के साथ इसको लेकर एक समझौता किया था। हालांकि अभी तक डील के बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यूजर्स द्वारा तैयार किए गए कंटेंट को प्रोसेसिंग करने में मिलेगी मदद
उल्लेखनीय है कि डेटा सेंटर से मेटा को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे अपने एप पर लोकल लेवल पर यूजर्स द्वारा तैयार किए गए कंटेंट को प्रोसेसिंग करने में मदद मिलेगी।