प्रतिक्रिया | Wednesday, November 06, 2024

देश के बहुत से क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक होगी तेज बारिश

  1. भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के पश्चिमोत्तर, पूर्वोत्तर, पश्चिम, मध्य और दक्षिणी भागों में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग का कहना है कि कर्नाटक में आज अलग-अलग स्‍थानों पर और मध्य महाराष्‍ट्र में शनिवार तक बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।

दिल्‍ली में भी आज तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि देश के बहुत से क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक बहुत तेज बारिश होगी। दिल्‍ली में आज तेज बारिश होने की संभावना है और कल से अगले पांच दिनों तक हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

बताना चाहेंगे मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे यानी पहली अगस्त को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को बादल छाए हुए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश हुई। ऊना में सबसे ज्यादा 60 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा धर्मशाला में 46 मिमी, मनाली में 45 मिमी, जोगेंद्रनगर में 27 मिमी, पालमपुर में 17 और कसौली में 15 मिलीमीटर वर्षा हुई। इसे लेकर तीन जिलों कांगड़ा, उना और सिरमौर में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दो से चार अगस्त तक राज्य के अधिकतम हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहने व नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 27 जून को मानसून के दस्तक देने से लेकर अब तक सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश हुई है। लाहौल-स्पीति में सामान्य से 79 फीसदी कम, किन्नौर में 49 फीसदी, उना में 47 फीसदी, चंबा में 45 फीसदी, हमीरपुर में 41 फीसदी, सिरमौर में 44 फीसदी, सोलन में 43 फीसदी, बिलासपुर व कुल्लू में 31 फीसदी, कांगड़ा में 15 फीसदी, मंडी में 17 फीसदी और शिमला में 14 फीसदी कम बारिश हुई है।

पंजाब में मौजूदा मानसून के दौरान अब तक विभिन्न हिस्सों में पर्याप्त बारिश

पंजाब में भी मौजूदा मानसून के दौरान अब तक विभिन्न हिस्सों में पर्याप्त बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण लोगों को उमस और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज और कल ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी करते हुए बहुत तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में आज से अगले दो दिनों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लोगों से अपील की गई है कि वे इस दौरान सावधानी बरतें और सतर्क रहें। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद संबंधित जिला अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर आज देहरादून, उधमसिंह नगर और नैनीताल में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

लद्दाख में तापमान में भारी वृद्धि चिंता का विषय

लद्दाख भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के निदेशक सोनम लोटस ने बुधवार को कहा है कि लद्दाख में तापमान में भारी वृद्धि चिंता का विषय है। गौरतलब है कि 30 जुलाई को लेह में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस संबंध में लद्दाख आईएमडी निदेशक ने कहा कि जुलाई-अगस्त के सबसे गर्म महीनों में उच्च तापमान सामान्य है, लेकिन उन्होंने कहा कि तापमान में भारी वृद्धि, विशेष रूप से लद्दाख में, वास्तव में चिंता का विषय है क्योंकि ग्लेशियर इस क्षेत्र के प्रमुख जल स्रोत हैं और तीव्र गर्मी के कारण उनके तेजी से पिघलने से क्षेत्र की जलापूर्ति के लिए एक बड़ा खतरा पैदा होता है।

उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ी मानसून की ट्रफ लाइन

हवाओं की दिशाएं बदलने से अभी तक जो मानसून की ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश में टिकी थी वह उत्तर प्रदेश की ओर खिसक रही है। ऐसे में गंगा के मैदानी क्षेत्र सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है की तीन अगस्त तक उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बनी रहेगी और यह बारिश खंडवार होगी। इस संबंध में चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन सुनील पांडे ने बुधवार को बताया कि अभी तक बंगाल की खाड़ी से जो मानसूनी हवाएँ चल रही थी वह चीन की तरफ जा रही थी। अब उनकी दिशाएं उत्तर प्रदेश की ओर हो गई हैं। इसके अलावा मानसून की ट्रफ लाइन जो अभी तक मध्य प्रदेश में टिकी थी वह अब उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही है।

इससे पूरी संभावना है कि आगामी तीन अगस्त तक पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होगी। यह बारिश गंगा के तराई क्षेत्र से लेकर खास तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिक बारिश की संभावना है। इन दिनों जो बारिश होगी वह खंडवार होगी यानी कहीं पर हल्की मध्यम तो कहीं पर भारी बारिश होगी, लेकिन तीन अगस्त तक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम की गतिविधियां बनी रहेगी। यह खंडवार बारिश जलवायु परिवर्तन के कारण होगी।

गुजरात के कई हिस्सों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात

वहीं गुजरात में पिछले 10 दिनों से जारी बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। इस चलते गुजरात के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र के बाद अब मध्य गुजरात के वडोदरा और अहमदाबाद जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तेज बारिश से मध्‍य प्रदेश तरबदर

मध्‍यप्रदेश की बात करें तो इन दिनों यहां हो रही तेज बारिश ने पूरे प्रदेश को तरबदर कर दिया है। आज (बुधवार) से अगले 4 दिन तक बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। आज पूर्वी हिस्से- जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के 22 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि अभी दो ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। 1 अगस्त से सिस्टम और स्ट्रॉन्ग होगा। पूर्वी हिस्से में असर ज्यादा रहेगा। 2 और 3 अगस्त को भी तेज बारिश वाला सिस्टम रहेगा।

गौरतलब है कि प्रदेश में 21 जून को मानसून ने दस्‍तक दी थी। इन 39 दिन में सामान्य की आधी से ज्यादा 18.8 इंच गिर चुका है, यानी 50.40 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा पानी सिवनी में 31.29 इंच गिरा है। रीवा में 8 इंच बारिश भी नहीं हुई है। 31 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनने से रीवा, सागर, शहडोल संभाग में तेज बारिश होगी। इससे आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि अब तक प्रदेश में ओवरऑल 9 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी हिस्से में 9 प्रतिशत और पश्चिमी हिस्से में 16 प्रतिशत ज्यादा पानी गिरा है।

छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना, 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज बुधवार को छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं विभाग ने 1 और 2 अगस्त को मानसूनी गतिविधियों में वृद्धि की संभावना व्यक्त की है, जिससे बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। अगले 48 घंटों के लिए मौसम गिभाग ने बिलासपुर, रायपुर, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़ समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 564.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 31 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1361.4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 225.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

मौसम विभाग ने सुबह 7 से 10 बजे तक 3 घंटे के लिए 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें बलौदाबाजार, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सूरजपुर, सरगुजा के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

पश्चिम बंगाल में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अगले 24 घंटों के दौरान आमतौर पर आकाश में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बुधवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक था। अधिकतम आर्द्रता 94 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 76 फीसदी रही। कोलकाता में सुबह 6:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में 7.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार का मौसम रहने की संभावना है। हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर 24 परगना, नदिया और मुर्शिदाबाद में भी बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में भी बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी

उधर, भारतीय मौसम विभाग द्वारा कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बारिश के लिए जारी किए गए रेड अलर्ट के मद्देनजर, डिप्टी कमिश्नर मुल्लई मुहिलान ने 31 जुलाई को आंगनवाड़ी, स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। अलर्ट मछुआरों पर भी लागू है, जिन्हें मछली पकड़ने के लिए समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। लोगों को निचले इलाकों में जाने से बचने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है, आपातकालीन सेवाएं और राहत दल किसी भी स्थिति का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

केरल में मौसम के और खराब होने के संकेत, अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने केरल में आने वाले कुछ दिनों में मौसम के और खराब होने के संकेत दिए हैं। वहीं मौसम विभाग ने केरल के वायनाड के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट और मलप्पुरम, कोझिकोड एवं कनूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 10691382
आखरी अपडेट: 6th Nov 2024