प्रतिक्रिया | Sunday, May 25, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

06/01/25 | 11:15 pm | AI | PM Modi | Satya Nadella

printer

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने की पीएम मोदी से मुलाकात, एआई पर चर्चा

भारतीय मूल के अमेरिकी व्यवसायी और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने आज सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी पीएम मोदी से भारत को एआई प्रथम बनाने पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने सोशल मीडिया पर कहा कि निरंतर विस्तार कर और म‍िलकर काम करने के लिए मैं उत्साहित हूं।

बैठक के बाद सत्‍या नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने पोस्ट में पीएम मोदी से मिलने के बाद खुशी जताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद। भारत को एआई प्रथम बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और देश में अपना निरंतर विस्तार कर और मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस एआई प्लेटफाॅर्म बदलाव से हर भारतीय को लाभ मिले।”

सत्या नडेला के पोस्ट को कोट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सत्या नडेला आपसे मिलकर वाकई बहुत खुशी हुई। भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई। हमारी मीटिंग में तकनीकी, नवाचार और एआई के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना अद्भुत था।

बता दें कि सत्या नडेला इस समय माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। उन्होंने 2014 में स्टीव बाल्मर के हटने के बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का पद संभाला था। इसके बाद 2021 में वह जॉन डब्ल्यू थॉम्पसन के हटने के बाद माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष बने थे। इससे पहले वह माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड और एंटरप्राइज समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष थे। -(आईएएनएस)

आगंतुकों: 27945548
आखरी अपडेट: 25th May 2025