प्रतिक्रिया | Saturday, January 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

नॉन बासमती व्हाइट राइस से न्यूनतम निर्यात मूल्य और उसना चावल से खत्म होगी एक्सपोर्ट ड्यूटी

केंद्र सरकार ने नॉन बासमती व्हाइट राइस (सफेद चावल) से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (न्यूनतम निर्यात मूल्य) को खत्म करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उसना चावल (पारब्वाएल्ड राइस) पर लगने वाली 10 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी को भी खत्म करने का फैसला लिया गया है। ये फैसले हाई लेवल मिनिस्टीरियल पैनल की बैठक में लिए गए। जल्दी ही इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत से होने वाले चावल के निर्यात में और तेजी आ सकेगी।

चावल के निर्यातकों को नुकसान से बचाने के लिए फैसला
सरकार की ओर से नॉन बासमती व्हाइट राइस के निर्यात के लिए 490 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) तय किया गया था। इसी तरह उसना चावल पर 10 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई गई थी। इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय चावल की कीमत औसत कीमत से अधिक हो गई थी, जिससे चावल के निर्यातकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। पिछले सप्ताह ही इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन (आईआरईएफ) के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करके नॉन बासमती व्हाइट राइस के लिए तय मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (एमईपी) को खत्म करने और उसना चावल पर लगने वाले एक्सपोर्ट ड्यूटी को हटाने की मांग की थी।

देश में 235 लाख टन चावल का विशाल स्टॉक मौजूद
आईआरईएफ का कहना है कि फिलहाल देश में ओपन मार्केट सेल स्कीम (ओएमएसएस) के तहत 235 लाख टन चावल का विशाल स्टॉक मौजूद है। इसके अलावा इस सीजन में 275 लाख टन अतिरिक्त चावल के बाजार में आने की उम्मीद है। इस तरह देश में चावल का विशाल भंडार इकट्ठा हो जाएगा। ऐसे में चावल उत्पादक किसानों और चावल के कारोबारियों को तभी राहत मिल सकती है, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल के निर्यात के लिए उन्हें बंदिशों से मुक्त होकर काम करने का मौका मिले।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की कीमत में लगातार गिरावट
आईआरईएफ की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को दिए गए ज्ञापन में ये भी कहा गया था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल की कीमत में लगातार गिरावट आई है। दूसरी ओर, मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस की बाध्यता और एक्सपोर्ट ड्यूटी की वजह से भारतीय चावल अंतरराष्ट्रीय बाजार में तुलनात्मक तौर पर महंगा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल को प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर पेश करने से ही निर्यात के मोर्चे पर सफलता मिल सकती है। इन्हीं बातों को सामने रखते हुए आईआरईएफ ने केंद्र सरकार से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस और 10 प्रतिशत की एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म करने की मांग की थी।

भंडारण की भी कोई समस्या नहीं
दिल्ली के राइस एक्सपोर्टर केएन विजय राजू का कहना है कि सरकार को जल्द ही हाई लेवल मिनिस्टीरियल पैनल के फैसले को नोटिफाई करना चाहिए। ऐसा होने से चावल के एक्सपोर्ट को तो बूस्ट मिलेगा ही, सरकार की ओर से होने वाले प्रोक्योरमेंट के बाद भंडारण की भी कोई समस्या नहीं होगी। विजय राजू का कहना है कि देश में फिलहाल नॉन बासमती व्हाइट राइस का काफी विशाल स्टॉक पड़ा हुआ है। पीडीएस में 180 लाख टन व्हाइट राइस देने के बाद भी करीब 55 लाख तक का भंडार सरकार के पास सुरक्षित रहने वाला है। ऐसी स्थिति में व्हाइट राइस के निर्यात को बढ़ावा देकर केंद्र सरकार नए सीजन के लिए आसानी से चावल के भंडारण के लिए जगह तैयार कर सकती है।

आगंतुकों: 13959009
आखरी अपडेट: 3rd Jan 2025