प्रतिक्रिया | Saturday, January 18, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी छुट्टी के माहौल में मिलाजुला कारोबार

ग्लोबल मार्केट से आज बुधवार को मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान कमजोरी के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार में पिछले सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। एशियाई बाजारों में भी आज छुट्टी के माहौल के बीच मिलाजुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार में आज बिकवाली का दबाव बना रहा

साल के आखिरी कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा। पिछले सत्र के दौरान एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,878.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ इसी तरह नैस्डेक ने 181.54 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,305.25 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,540.54 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार में रहा खरीदारी का दौर 

अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान खरीदारी होती रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,173.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,380.74 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। ईयर एंडिंग की छुट्टी होने के कारण डीएएक्स इंडेक्स में पिछले सत्र के दौरान कोई कारोबार नहीं हुआ।

एशियाई बाजारों में आज छुट्टी के माहौल के बीच सिर्फ दो बाजारों में कारोबार

एशियाई बाजारों में आज छुट्टी के माहौल के बीच सिर्फ दो बाजारों में कारोबार हो रहा है इसमें एक बाजार का सूचकांक लाल निशान में, तो दूसरे बाजार का सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहा है। एशिया के शेष सभी साथ बाजारों में छुट्टी होने की वजह से कोई कारोबार नहीं हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,702.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,079.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

(इनपुट- हिंदुस्‍थान समाचार)

आगंतुकों: 15093694
आखरी अपडेट: 18th Jan 2025