संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में नमामि गंगे पवेलियन लगाया गया है। यह पवेलियन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यहां गंगा नदी की स्वच्छता और संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई है। श्रद्धालुओं ने बातचीत में नमामि गंगे पवेलियन की तारीफ की। महिला श्रद्धालु ने कहा कि नमामि गंगे पवेलियन के जरिए मां गंगा के बारे में बताया गया है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है।
नमामि गंगे पवेलियन की वास्तुकला देखने लायक
एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि नमामि गंगे पवेलियन की वास्तुकला देखने लायक है। यहां गंगा नदी के बारे में एक-एक जानकारी दी गई है। केंद्र सरकार भी गंगा नदी की सफाई के लिए अच्छा कार्य कर रही है, लेकिन मेरा मानना है कि जनता को भी जागरूक होना चाहिए। महिला श्रद्धालु ने कहा कि यहां आकर काफी कुछ जानने को मिला है।
गंगा से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध
एक अन्य महिला श्रद्धालु ने बताया कि नमामि गंगे पवेलियन के माध्यम से सफाई का संदेश दिया गया है। मुझे यहां आकर काफी अच्छा लगा है और यहां गंगा से जुड़ी हर एक जानकारी मौजूद है, जो उसकी भव्यता के बारे में बता रही है।
पवेलियन बनाने का उद्देश्य लोगों में गंगा के प्रति जागरूकता पैदा करना है
गंगा टास्क फोर्स में तैनात सूबेदार सर्वेश तिवारी ने बताया कि नमामि गंगे पवेलियन को बनाने का उद्देश्य लोगों में गंगा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। हम यहां पर नमामि गंगे की तरफ से लोगों को जानकारियां दे रहे हैं कि कैसे गंगा नदी को स्वच्छ रखना है। हमारी तीन टुकड़ी बनारस, कानपुर और प्रयागराज में तैनात है। यहां पर हम पानी की गुणवत्ता भी चेक करते हैं और कौन सा पौधा कहां पर लगाया जा सकता है, इस बात का भी ध्यान रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों से ज्यादा से ज्यादा अपील करते हैं कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें, ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।(इनपुट-आईएएनएस)