प्रतिक्रिया | Tuesday, April 29, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

09/06/24 | 4:27 pm

printer

नरेन्द्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ की बैठक, शाम को होगा शपथ ग्रहण समारोह

नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भाजपा-नीत एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण से पूर्व, प्रधानमंत्री निवास पर उन सांसदों के साथ बैठक की जिनको मंत्री बनाए जाने की संभावना है। राष्ट्रपति भवन में शाम सवा सात बजे नरेन्द्र मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री निवास पर हुई बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, बीएल वर्मा, जितिन प्रसाद, रक्षा खडसे, प्रताप जाधव, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान, जीतन मांझी, अनुप्रिया पटेल, सर्बानंद सोनोवाल, एस. जयशंकर, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, प्रह्लाद जोशी, नित्यानंद राय, किरेन रिजिजू , डॉ. जितेंद्र सिंह, सुरेश गोपीनाथ, शिवराज सिंह चौहान, जी. किशन रेड्डी , बंदी संजय कुमार, अर्जुन मेघवाल, शांतनु ठाकुर, मनोहर लाल खट्टर, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह, पंकज चौधरी, सावित्री ठाकुर, राममोहन नायडू, सीआर पाटिल, रामदास आठवले, मनसुख वसावा, जयंत चौधरी, अन्नपूर्णा देवी, हर्ष मल्होत्रा, अजय टम्टा, रवनीत बिट्टू आदि मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार आज राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। इससे पहले आज सुबह नरेन्द्र मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सदैव अटल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 24912338
आखरी अपडेट: 29th Apr 2025