लोकसभा चुनाव 2024 की 543 सीटों पर मतगणना जारी है। इसी बीच आ रहे रुझानों में एनडीए और इंडी गठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पर कर लिया है।
एनडीए 295 सीटों पर चल रही आगे
रुझानों में एनडीए 295 सीटों पर आगे चल रही है। एनडीए गठबंधन में अकेली भाजपा 242 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं इंडी गठबंधन 200 का आंकड़ा पार कर चुका है। वहीं इंडी गठबंधन की कांग्रेस रुझानों में शतक लगाने के बेहद करीब है। कांग्रेस अभी तक 99 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
64.2 करोड़ मतों में से 42 करोड़ की हुई गिनती
ज्ञात हो, बीते दिन निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी थी कि इस बार लोकसभा चुनाव में 64.2 करोड़ वोटिंग हुई है। इसमें से डीडी न्यूज के मुताबिक अभी तक करीब 42 करोड़ वोटों की गिनती की जा चुकी है जबकि करीब 22 करोड़ वोटों की गिनती होना अभी बाकी है।
रुझानों में भाजपा को अभी तक मिल चुके साढ़े सत्रह करोड़ वोट
निर्वाचन आयोग की ओर से जो रुझान आ रहे हैं उसमें भाजपा को अभी तक साढ़े सत्रह करोड़ वोट मिल चुके हैं। इस आधार पर भाजपा का वोट प्रतिशत तकरीबन 39 फीसदी है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो 10 करोड़ वोट कांग्रेस को मिल चुके हैं।
वोटों की गिनती जारी
फिलहाल, वोटों की गिनती जारी है। इस बीच निर्वाचन आयोग लगातार यह संदेश दे रहा है कि आंकड़ों पर किसी भी तरह का संदेह न हो। इसे लेकर सारी सतर्कता बरती जा रही है। इसी के साथ पूरी दुनिया में यह संदेश भी जाए कि देश में निष्पक्ष चुनाव कराए जा रहे हैं।