प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

2024 में नीट पीजी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आई है। देशभर में अब 23 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पीजी (नीट-पीजी) की परीक्षा आयोजित की जाएंगी। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने बुधवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया।

क्या है पूरा कार्यक्रम
कार्यक्रम के मुताबिक नीट-पीजी की परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। काउंसलिंग 5 अगस्त से 15 अक्टूबर तक चलेंगी। शैक्षणिक सत्र 16 सितंबर से शुरू होंगे। परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए दाखिला लेने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2024 होगी।

कैसे हुआ फैसला
आयोग ने बताया कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के साथ मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, हेल्थ साइंस के महानिदेशक और पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड के साथ बैठक के बाद नीट-पीजी की परीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया है।

वहीं माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तारीख के साथ टकराव के कारण आयोग ने NEET PG 2024 परीक्षा को दोबारा शेड्यूल किया है। बता दें कि आम चुनाव सात चरणों में होगा, जो 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। चुनाव के परिणाम और वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी।

आगंतुकों: 15393264
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025