प्रतिक्रिया | Sunday, April 20, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में नौ भारतीयों की मौत, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया।

पीड़ित परिवारों को पूर्ण सहायता प्रदान करने का दिया आश्वासन

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “इस दुर्घटना और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ। जेद्दा में हमने महावाणिज्यदूत से बात की, जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं। वह इस दुखद स्थिति में उन्हें पूरा सहयोग दे रहे हैं।” इससे पहले, जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास हुई। महावाणिज्य दूतावास मक्का, मदीना, यानबू, ताइफ, तबुक, कुनफुदा, अलबहा, आभा, जीजान और नजरान शहरों को भी कवर करता है। 

हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ है

महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा गया, “हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास पूरी सहायता प्रदान कर रहा है और अधिकारियों तथा परिवारों के संपर्क में है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। आगे की पूछताछ के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित की गई है।” साथ ही संबंधित परिवारों की मदद के लिए विशेष रूप से स्थापित चार हेल्पलाइन नंबरों का विवरण दिया गया है। (इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 23884816
आखरी अपडेट: 20th Apr 2025