प्रतिक्रिया | Saturday, September 07, 2024

निर्मला सीतारमण ने बुर्किना फासो के अर्थव्यवस्था और वित्त मंत्री से की मुलाकात

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (20, अगस्त) को नई दिल्ली में बुर्किना फासो के अर्थव्यवस्था और वित्त मंत्री अबूबकर नाकानाबो से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।

वित्‍त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने समकक्ष मंत्री बुर्किना फासो के अर्थव्यवस्था और वित्त मंत्री अबूबकर नाकानाबो से मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने आपसी हितों के विभिन्न द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। इसके अलावा दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा हुई।

उल्‍लेखनीय है कि बुर्किना फासो के अर्थव्यवस्था और वित्त मंत्री अबूबकर नाकानाबो भारत के दौरे पर हैं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7707157
आखरी अपडेट: 7th Sep 2024