प्रतिक्रिया | Thursday, May 09, 2024

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आज (गुरुवार) से शुरू होगी। भारत निर्वाचन आयोग इसके लिए राजपत्र अधिसूचना जारी करेगा।

26 अप्रैल को दूसरे चरण की 88 लोकसभा सीटों के लिए होगा मतदान

इससे पहले आयोग ने बुधवार 27 मार्च को कहा था कि आम चुनाव-2024 के दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

दूसरे चरण में इन राज्यों की सीट शामिल

इस चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा बाहरी मणिपुर की एक सीट शामिल है।

19 अप्रैल को प्रथम चरण की 102 लोकसभा सीटों के लिए होगा मतदान

जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इस चरण में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 08, मध्य प्रदेश की 06, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय की 2-2 सीटों तथा छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप तथा पुदुचेरी की एक-एक सीट पर मतदान होगा। प्रथम चरण के चुनाव के लिए जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच आज 28 मार्च को होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

सात चरणों में 1 जून तक होगा मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे

वहीं बिहार में नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च को की जाएगी और दो अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए अधिसूचना आज जारी की होगी। आयोग के मुताबिक 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में सात चरणों में 1 जून तक मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 1359588
आखरी अपडेट: 9th May 2024