प्रतिक्रिया | Sunday, February 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना

जम्मू-कश्मीर में 10 वर्ष बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना आज मंगलवार को जारी होगी। इसी के साथ उम्मीदवारों के नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। केवल इतना ही नहीं, चुनाव आयोग मतदाताओं की फाइनल सूची भी इसी दिन प्रकाशित करेगा। 

पहले चरण में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान 

पहले चरण में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण के लिए 27 अगस्त तक नामांकन भरे जाएंगे। 28 को पर्चों की जांच होगी और 30 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकते है। 

19 सितंबर को होगा मतदान 

19 सितंबर को मतदान होगा। इन इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती भी शुरू कर दी गई है। पहले चरण में पुलवामा के पांपोर, त्राल, राजपोरा, अनंतनाग के डोरू, कोकरनाग, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, बिजबिहाड़ा, शांगस, पहलगाम, शोपियां के जैनपोरा व शोपियां, कुलगाम के डीएच पोरा, कुलगाम व देवसर, रामबन के रामबन व बनिहाल, किश्तवाड़ के इंदरबल, किश्तवाड़, पाडर और डोडा के भद्रवाह, डोडा और डोडा पश्चिम सीटों के लिए मतदान होगा। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 18472303
आखरी अपडेट: 23rd Feb 2025