प्रतिक्रिया | Thursday, September 12, 2024

29/08/24 | 1:30 pm

जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के अधिसूचना जारी, तीन चरणों में होना है मतदान

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव की अधिसूचना आज जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 5 सितंबर होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 6 सितंबर को की जाएगी।

दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को 

इस चरण में गांदरबल, श्रीनगर, बडगाम, राजौरी, पुंछ और रियासी जिलों के 26 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा। नामांकन दर्ज करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है और अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। मतदान 25 सितम्बर को होगा।

जम्मू-कश्मीर में  तीन चरणों में मतदान

परिसीमन के बाद विधानसभा खंडों की संख्या 83 से बढ़ाकर 90 कर दी गई है। 90 विधानसभा सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। 24, 26 और 40 विधानसभा खंडों में मतदान 18 और 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगी। मतगणना चार अक्टूबर को होगी।

पहले चरण के लिए 279 में से 244 का नामांकन वैध

वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों में 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए कल नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 279 उम्मीदवारों में से 244 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया। 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया। कश्मीर घाटी में 23 और जम्मू संभाग में 12 नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया। चुनाव अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार कल दोपहर तीन बजे से पहले संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय से अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7966222
आखरी अपडेट: 12th Sep 2024