प्रतिक्रिया | Monday, March 10, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 से 8 मार्च को दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव और गुजरात के दौरे पर रहेंगे। कल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।

पीएम मोदी आज सिलवासा में नमो अस्पताल के प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे

पीएम मोदी का देश के सभी हिस्सों में स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ावा देने प्राथमिक ध्यान रहा है। इसी के तहत, वह सिलवासा में नमो अस्पताल (प्रथम चरण) का उद्घाटन करने जा रहे हैं। कुल 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 450-बिस्तरों वाला यह अस्पताल इस केन्द्र-शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूत करेगा। यह अस्पताल इस क्षेत्र के लोगों, खासकर आदिवासी समुदायों, को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा।

विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

इसके अतिरिक्त पीएम मोदी सिलवासा में केन्द्र-शासित प्रदेश के लिए 2580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में विभिन्न ग्रामीण सड़कें एवं सड़क संबंधी अवसंरचनाएं, स्कूल, स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र, पंचायत एवं प्रशासनिक भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, जलापूर्ति और सीवेज संबंधी अवसंरचनाएं आदि शामिल हैं।

सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का करेंगे शुभारंभ

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सूरत जायेंगे तथा शाम करीब 5 बजे सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखपति दीदियों से करेंगे बातचीत

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नवसारी जायेंगे तथा सुबह करीब 11:30 बजे लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह होगा, जिसमें विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।

पीएम मोदी जी-सफल और जी-मैत्री योजना कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री गुजरात सरकार के जी-सफल (अंत्योदय परिवारों के लिए बेहतर आजीविका हेतु गुजरात योजना) और जी-मैत्री (ग्रामीण आय में परिवर्तन हेतु गुजरात मेंटरशिप और व्यक्तियों का त्वरण) कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। जी-मैत्री योजना उन स्टार्टअप को वित्तीय सहायता एवं सहयोग प्रदान करेगी, जो ग्रामीण आजीविका के लिए अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

आपको बता दें, जी-सफल योजना गुजरात के 2 आकांक्षी जिलों और 13 आकांक्षी प्रखंडों में अंत्योदय परिवारों की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय सहायता एवं उद्यमशीलता संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

आगंतुकों: 19800654
आखरी अपडेट: 10th Mar 2025