प्रतिक्रिया | Wednesday, April 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पहलगाम आतंकी हमला : पीएम मोदी बोले- आतंकवादियों के मंसूबे कभी नहीं होंगे कामयाब

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गुस्सा और दुख का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि आतंकवादियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी इस समय सऊदी अरब के दौरे पर हैं, उन्होंने वहां इस घटना पर दुख जताया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके साथ मेरी पूरी संवेदना है। घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावितों को हर तरह की मदद दी जा रही है।” उन्होंने आगे कहा, “इस जघन्य अपराध में जो भी शामिल है, उसे सजा जरूर मिलेगी। आतंकियों का नापाक इरादा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प और भी मजबूत हो गया है।”

प्रधानमंत्री ने इस हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को घटना की जांच और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए खुद घटनास्थल पर जाना चाहिए। गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इस हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा। दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।” उन्होंने बताया कि वे जल्दी ही श्रीनगर जाएंगे और वहां सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मीटिंग करेंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा, “निर्दोष नागरिकों पर हमला कायराना हरकत है।” बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आज मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
-(With Input IANS)

आगंतुकों: 24220297
आखरी अपडेट: 23rd Apr 2025