प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को महाराष्ट्र में महायुति सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने पर जोर दिया है। महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ “मेरा बूथ सबसे मजबूत” अभियान के तहत बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा “महायुति सरकार समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है। यही हमारे और अघाड़ी सरकार के बीच का अंतर है, और लोग इस फर्क को महसूस कर रहे हैं।”
पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग महायुति सरकार के 2.5 साल के कार्यकाल से बेहद संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, “लोग चाहते हैं कि हमारी सरकार अगले 5 साल तक सत्ता में रहे। यह भावना हमने पूरे महाराष्ट्र में महसूस की है।”
इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “पिछले कई महीनों से, आप सभी लोकतंत्र की सबसे बड़ी ‘तपस्या’ के लिए अथक काम कर रहे हैं। अब चुनाव का दिन बहुत नजदीक है। यह उन महीनों की ‘साधना’ की ‘सिद्धि’ का समय है।” उन्होंने आने वाले दिनों को पार्टी की सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया।
इससे पहले, शुक्रवार को मुंबई के दहिसर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की सफलता का भरोसा जताया और “हैट्रिक” जीत का लक्ष्य रखा।
शिंदे ने जमीनी स्तर पर जुड़ाव को अहम बताया। उन्होंने कहा, “हमें आमने-सामने की बैठकों का आयोजन करना है। लोगों की समस्याएं सुननी हैं और उन्हें हल करना है। हम जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं।”
मुख्यमंत्री ने महायुति गठबंधन में एकता पर जोर दिया और आगामी चुनाव के लिए मजबूत जन समर्थन का दावा किया। उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं, खासकर लाडली बहना योजना, का बचाव किया। गौरतलब है महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।