भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 18 से 20 जनवरी तक ब्रसेल्स, बेल्जियम का दौरा करेंगे। पीयूष गोयल इस दौरे के दौरान यूरोपीय आयोग के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त, मारोस सेफकोविक के साथ उच्च स्तरीय बातचीत करेंगे। इस बातचीत में भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए), व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद के ढांचे और द्विपक्षीय व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
तीन दिवसीय यह दौरा यूरोपीय संघ के साथ भारत के व्यापार और निवेश संबंधों को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत और ईयू के बीच द्विपक्षीय व्यापार 180 अरब डॉलर से अधिक का अनुमानित है। ईयू भारत के लिए न केवल एक प्रमुख व्यापारिक साझेदार है बल्कि विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) का भी एक महत्वपूर्ण स्रोत है जो लगभग 117.34 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।
बातचीत में वैश्विक आर्थिक स्थिति, व्यापार में आ रही रुकावटें और एफटीए वार्ताओं को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए राजनीतिक दिशा पर चर्चा होने की उम्मीद है। अपने दौरे के दौरान, गोयल विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक डॉ. नगोजी ओकोंजो-इवेला, बेल्जियम के विदेश व्यापार मंत्री बर्नार्ड क्विंटिन और बेल्जियम की प्रमुख औद्योगिक कंपनियों व भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही गोयल ने कहा था कि भारत ईयू के साथ संतुलित, व्यापक और दोनों के लिए लाभकारी एफटीए हासिल करने का प्रयास कर रहा है। एफटीए वार्ताओं के नौ दौर पूरे होने के बाद राजनीतिक दिशा-निर्देशों की जरूरत है ताकि एक संतुलित और व्यावसायिक रूप से लाभदायक समझौते पर सहमति बनाई जा सके। इस समझौते से भारत को अपने वस्त्र और सेवाओं के निर्यात को बढ़ाने और विविधता लाने में मदद मिलेगी साथ ही आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित करने का भी मौका मिलेगा।