प्रतिक्रिया | Monday, February 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

05/10/23 | 9:41 am

printer

PM मोदी राजस्थान और MP के दौरे पर, 17600 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले राजस्थान की यात्रा करेंगे जहां वह जोधपुर में 5,000 करोड़ रुपए की सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

राजस्थान में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए इन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

वहीं प्रधानमंत्री राजस्थान में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। परियोजनाओं में जोधपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 350 बिस्तरों वाला 'ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक' और राज्यभर में विकसित किए जाने वाले प्रधान मंत्री – आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत सात क्रिटिकल केयर ब्लॉक शामिल हैं।

IIT जोधपुर परिसर भी राष्ट्र को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री आईआईटी जोधपुर परिसर भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अत्याधुनिक परिसर 1135 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया है। राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए, प्रधानमंत्री राष्ट्र को 'केंद्रीय उपकरण प्रयोगशाला, स्टाफ क्वार्टर और' योग और खेल विज्ञान भवन' समर्पित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी जोधपुर हवाई अड्डे पर 480 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक नए टर्मिनल भवन के विकास की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार लाने वाले के लिए लगभग 1 हजार 475 करोड़ रुपए की लागत से कई सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें जोधपुर रिंग रोड के कारवार से डांगियावास खंड को चार लेन का बनाना शामिल है।

राजस्थान में दो नई ट्रेन सेवाओं को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी राजस्थान में दो नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन को खम्बली घाट से जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन शामिल है। प्रधानमंत्री द्वारा दो अन्य रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। इनमें 145 किमी लंबी 'डेगाना-राय का बाग' रेल लाइन और 58 किमी लंबी 'डेगाना-कुचामन सिटी' रेल लाइन के दोहरीकरण की परियोजनाएं शामिल हैं।

जबलपुर में 12,600 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित 

इसके पश्चात दोपहर में पीएम मोदी मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचेंगे, जहां वह सड़क, रेल, गैस पाइपलाइन, आवास और स्वच्छ पेय जैसे क्षेत्रों में 12,600 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए करेंगे ये कार्य 

सभी को आवास उपलब्ध कराने का प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण मजबूत होगा क्योंकि मध्य प्रदेश के इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत लगभग 128 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस परियोजना से एक हजार से अधिक लाभार्थी परिवारों को लाभ मिलेगा। यह सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ लेकिन काफी कम निर्माण समय में गुणवत्तापूर्ण घर बनाने के लिए प्री-इंजीनियर्ड स्टील स्ट्रक्चरल सिस्टम के साथ नवीन प्रौद्योगिकी प्रीफैब्रिकेटेड सैंडविच पैनल सिस्टम का उपयोग करता है।

घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम में, मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2350 करोड़ रुपए से अधिक की कई जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। प्रधानमंत्री सिवनी जिले में 100 करोड़ रुपए से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। राज्य के चार जिलों की इन परियोजनाओं से मध्य प्रदेश के लगभग 1575 गांवों को लाभ होगा।

1850 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित 

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 4800 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह 1850 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

जबलपुर में 'वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान' का भूमि पूजन करेंगे

वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी आज  मनाई जा रही है। इसे उत्सव के रूप में मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष जुलाई में मध्य प्रदेश में शहडोल की अपनी यात्रा के दौरान की थी। इसे मूर्त रूप देने के लिए प्रधानमंत्री आज मध्य प्रदेश के जबलपुर में 'वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान' का भूमि पूजन करेंगे। 'वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान' जबलपुर में 21 एकड़ क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इसमें रानी दुर्गावती की 52 फीट ऊंची प्रतिमा और गोंडवाना क्षेत्र के इतिहास दर्शाने वाला संग्रहालय भी बनेगा। प्रधानमंत्री इंदौर के लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे।

विजयपुर-औरैया-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना का होगा लोकार्पण

पीएम मोदी विजयपुर-औरैया-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे, इसके तहत  1,750 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 352 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बनाई गई है।

जबलपुर में नया बॉटलिंग प्लांट राष्ट्र को करेंगे समर्पित

इसके साथ ही प्रधानमंत्री 1,100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से मुंबई- नागपुर – झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना के नागपुर- जबलपुर खंड की आधारशिला भी रखने जा रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री जबलपुर में एक नया बॉटलिंग प्लांट भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

आगंतुकों: 16472878
आखरी अपडेट: 2nd Feb 2025