प्रतिक्रिया | Wednesday, November 06, 2024

PM स्वनिधि योजना : एक लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को मिला गारंटी मुक्त लोन, पीएम बोले आपके बिना जिंदगी मुश्किल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार (14 मार्च) को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली के 5 हजार स्ट्रीट वेंडर्स समेत 1 लाख वेंडरों को PM स्वनिधि योजना के तहत गारंटी मुक्त लोन वितरित किए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर की भी आधारशिला भी रखी।

पीएम मोदी ने स्ट्रीट वेंडर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारे आसपास ही रहते हैं। कोरोना के दौरान हमने रेहड़ी-पटरी वालों की ताकत देखी है। आपके बिना रोजमर्रा की जिंदगी की कल्पना भी मुश्किल है। गौरतलब है कि PM स्वनिधि स्कीम को 1 जून, 2020 को लॉन्च किया गया था। देश भर में 62 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को 10,978 करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन वितरित किया जा चुका है। अकेले दिल्ली में लगभग 2 लाख लोन बांटे गए हैं, जिसकी राशि 232 करोड़ रुपए है।

कई शहरों में मेट्रो का काम हो रहा : पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि दिल्ली मेट्रो का दायरा भी 10 साल में करीब-करीब दोगुना हो चुका है। ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए ईमानदारी से जुटे हुए हैं। इसके लिए दर्जनों शहरों में मेट्रो सुविधा पर काम हो रहा है, इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं।

पीएम सूर्य घर योजना पर 75 हजार करोड़ खर्च करेंगे

पीएम ने बताया कि हाल ही में भारत सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार पूरी मदद करेगी। इससे 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। सरकार इस योजना पर 75 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।

भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है लक्ष्य

पीएम ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग का जीवन बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। मोदी की विचारधारा है- जनकल्याण से राष्ट्र कल्याण, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को जड़ से मिटाना और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना।

पीएम बोले 20 लाख मिडिल क्लास फैमिलीज को घर बनवाने के लिए दी सब्सिडी

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार गरीब और मिडिल क्लास लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। एक तरफ शहरी गरीबों के लिए एक तरफ पक्के घर बनाए जा रहे हैं, दूसरी तरफ हम गरीबों को बेहतर जिंदगी देने की कोशिश में लगे हुए हैं। 20 लाख मध्यमवर्गीय परिवारों को पक्का घर बनवाने के लिए 50 हजार करोड़ की सब्सिडी दी गई है।

PM स्वनिधि स्कीम के तहत किसे मिलता है लोन

सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को यह कर्ज दिया जाता है। फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं। यह कर्ज बेहद आसान शर्तों पर दिया जाता है। इसमें किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती है।

स्वनिधि स्कीम पर लोन सब्सिडी

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को सस्ते ब्याज दर पर 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है। लोन के साथ ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाती है। अगर कोई व्यक्ति इस योजना के तहत लिए जाने वाले लोन को समय से पहले चुका देता है तो उसे 7% तक की ब्याज सब्सिडी दी जाती है और साथ ही किसी तरह की पेनल्टी भी नहीं देनी पड़ती है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 10724945
आखरी अपडेट: 6th Nov 2024