केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना देश को ‘विकसित भारत’ बनाने की दिशा में एक मजबूत आधारस्तंभ बन गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना से देश के बुनियादी ढांचे के विकास में तेज़ी आई है और सभी विभागों में बेहतर तालमेल बन रहा है।
गोयल ने बताया कि पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान ने देशभर की सड़कों, रेल, बंदरगाहों, हवाईअड्डों और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को एक साथ जोड़ने का काम किया है। इससे न केवल समय और लागत की बचत हो रही है, बल्कि निवेश और रोज़गार के नए अवसर भी बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले अलग-अलग मंत्रालय और विभाग अपने-अपने स्तर पर काम करते थे, जिससे योजनाओं में देरी और दोहराव की समस्या रहती थी। लेकिन अब पीएम गति शक्ति प्लेटफॉर्म से सभी प्रोजेक्ट एक ही डिजिटल मानचित्र पर देखे जा सकते हैं, जिससे बेहतर योजना और निगरानी संभव हुई है।
गोयल ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि गति शक्ति योजना ‘समेकित विकास’ (Integrated Development) का एक उत्कृष्ट उदाहरण है और यह आने वाले वर्षों में भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगी।