प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की। दोनों ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के जरिए भविष्य को बेहतर बनाने पर चर्चा की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बिल गेट्स के साथ हमेशा की तरह शानदार बैठक हुई। हमने टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी जैसे मुद्दों पर चर्चा की ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाया जा सके।”
इस मुलाकात के दौरान भारत के विकास और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य पर भी चर्चा हुई। वहीं स्वास्थ्य, कृषि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य क्षेत्रों में हो रही नई प्रगति पर भी बात हुई, जो भारत और दुनिया भर में सकारात्मक बदलाव ला रही है।
बिल गेट्स ने भारत की प्रगति की सराहना करते हुए एक्स पर लिखा, “मैंने @narendramodi के साथ भारत के विकास, विकसित भारत @2047 के लक्ष्य और स्वास्थ्य, कृषि, AI जैसे क्षेत्रों में हो रहे रोमांचक बदलावों पर चर्चा की। यह देखकर शानदार लगा कि भारत में हो रही इनोवेशन न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी बदलाव ला रही है।”
इससे पहले रायसीना डायलॉग 2025 के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी बिल गेट्स से मुलाकात की। जयशंकर ने एक्स पर लिखा,”रायसीना डायलॉग के दौरान @BillGates के साथ अहम चर्चा हुई। हमने विकास संबंधी चुनौतियों, इनोवेशन की संभावनाओं और भारत की अहमियत पर बात की।”