प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री मोदी और ग्रीस के पीएम मित्सोताकिस ने भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस से शुक्रवार को टेलीफोन पर बात हुई। पीएम मोदी और पीएम मित्सोटाकिस की फोन पर हुई बातचीत में भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई गई। मित्सोटाकिस ने अपने फोन कॉल में प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव में तीसरी बार चुने जाने पर भी बधाई दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, दोनों नेताओं ने हाल के उच्चस्तरीय आदान-प्रदान के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों में आई गति की सराहना की तथा भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने इस वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस की भारत यात्रा के बाद व्यापार, रक्षा, नौवहन और कनेक्टिविटी सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने आधिकारिक सोशल हैंडल एक्स पर पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए कहा, “कल प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के साथ सार्थक बातचीत हुई, जिसमें भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य व्यापार, रक्षा, शिपिंग और कनेक्टिविटी में अपने सहयोग को गहरा करना है। ग्रीस यूरोपीय संघ के भीतर भी भारत के लिए एक मूल्यवान भागीदार है।”

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आईएमईईसी (IMEEC) और पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों सहित विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों नेता एक-दूसरे के संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।

 

आगंतुकों: 15382426
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025