प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने आज बुधवार को फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-फिनलैंड साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया। खास तौर पर डिजिटल तकनीक, क्वांटम कंप्यूटिंग, 5G और 6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने बातचीत के बाद एक्स पर लिखा, “फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ महत्वपूर्ण बातचीत हुई। फिनलैंड यूरोपीय संघ (EU) में भारत का एक अहम साझेदार है। हमने यूक्रेन की स्थिति सहित कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किए।” पीएमओ के मुताबिक दोनों नेताओं ने डिजिटलाइजेशन, टिकाऊ विकास और मोबिलिटी समीक्षा की। इसके साथ ही यूक्रेन संकट समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय विषयों पर भी बातचीत हुई।
फिनलैंड के राष्ट्रपति स्टब ने भी एक्स पर लिखा कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया में जो सामरिक बदलाव हो रहे हैं, ऐसे में भारत और फिनलैंड की दोस्ती पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को जल्द पूरा करने का समर्थन भी जताया।
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से भी फोन पर बात की थी। दोनों नेताओं ने भारत-डेनमार्क ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने पर चर्चा की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, हरित ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने की बात कही।