प्रतिक्रिया | Thursday, May 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी ने कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को दी बधाई, बोले- भारत-कनाडा साझेदारी को करेंगे और मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को मार्क कार्नी को कनाडा के प्रधानमंत्री पद पर चुनाव जीतने की बधाई दी। पीएम ने कहा कि वे भारत-कनाडा साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत और कनाडा साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन की प्रतिबद्धता और जीवंत लोगों के आपसी संबंधों से बंधे हैं। मैं आपके साथ मिलकर हमारे लोगों के लिए अधिक अवसर खोलने और हमारी साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं।”

मार्क कार्नी, एक प्रमुख अर्थशास्त्री और पूर्व बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर हैं, जिन्हें जस्टिन ट्रूडो की जगह लिबरल पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था। ट्रूडो के कार्यकाल में भारत-कनाडा संबंधों में काफी गिरावट आई थी, क्योंकि उन्होंने बार-बार भारत के खिलाफ बयान दिए और खालिस्तानी समर्थकों के प्रति सहानुभूति दिखाई। 

वहीं चुनाव प्रचार के दौरान कार्नी ने भारत के साथ बिगड़े रिश्तों को सुधारने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि “कनाडा जैसा देश भारत जैसे समान विचारों वाले देशों के साथ व्यापार संबंधों में विविधता देना चाहता है, और भारत के साथ रिश्तों को फिर से बनाने के अवसर मौजूद हैं।” पिछले हफ्ते भी उन्होंने कहा था कि भारत-कनाडा संबंध कई स्तरों पर बेहद अहम हैं और आज की वैश्विक व्यवस्था में दोनों देश मिलकर खुले, साझा आर्थिक और वैचारिक संबंध बना सकते हैं।

कार्नी ने अपने करियर की शुरुआत वित्त क्षेत्र से की और फिर कनाडा की सार्वजनिक सेवा में आए। 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी के दौरान वे बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर थे और उन्होंने देश को इस संकट से उबरने में मदद की। वहीं 2013 में वे बैंक ऑफ इंग्लैंड के प्रमुख बने और ब्रेक्जिट के दौरान ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को संभाला। 2020 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के जलवायु कार्रवाई और वित्त मामलों के विशेष दूत के रूप में कार्य शुरू किया।-(IANS)

आगंतुकों: 25062732
आखरी अपडेट: 1st May 2025