प्रतिक्रिया | Friday, February 07, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी ने एनएसजी के स्थापना दिवस पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) स्थापना दिवस के मौके पर एनएसजी जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश की सुरक्षा में एनएसजी के योगदान पर हर देशवासी को गर्व है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एनएसजी के स्थापना दिवस के अवसर पर भारत उन सभी एनएसजी जवानों को सलाम करता है, जो राष्ट्र की रक्षा में अटूट समर्पण, साहस और दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं। खतरों के खिलाफ हमारे राष्ट्र की रक्षा करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है। उनकी वीरता की कोई सानी नहीं है।”

उल्लेखनीय है एनएसजी को 1984 में कैबिनेट ने गठन करने का निर्णय लिया गया था। 22 सितम्बर 1986 को राष्ट्रपति की सहमति के बाद यह प्रभावी हुआ। इसका गठन देश में आतंकवाद से लड़ने और आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था। इसे अक्सर “ब्लैक कैट्स” के रूप में भी जाना जाता है, जो उनके काले यूनिफॉर्म के कारण है। तब से NSG ने कई उच्च-स्तरीय आतंकवाद-रोधी और बंधक बचाव अभियानों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आगंतुकों: 16945834
आखरी अपडेट: 7th Feb 2025