प्रतिक्रिया | Tuesday, January 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। ट्रंप ने यूएस कैपिटल के रोटुंडा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ऐतिहासिक रूप से दूसरी बार शपथ ली। ट्रंप को यह शपथ मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने दिलाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति @realDonaldTrump को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर हमारे देशों के लाभ और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए आपके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।” इससे पहले, निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और ट्रंप अपनी पत्नियों के साथ व्हाइट हाउस में पारंपरिक चाय समारोह में शामिल हुए। इसके बाद बाइडेन और ट्रंप ने एक ही कार में कैपिटल का रुख किया। इस दौरान जिल बाइडेन और मेलानिया ट्रंप एक अलग कार में और कमला हैरिस व उनके उत्तराधिकारी जे.डी. वांस अपनी-अपनी पत्नियों के साथ अलग गाड़ी में पहुंचे।

यह दूसरा मौका था जब शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल के बाहर के बजाय अंदर आयोजित किया गया। इससे पहले 1985 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करते हुए अंदर शपथ ली थी। बाइडेन ने ट्रंप का व्हाइट हाउस में स्वागत करते हुए “वेलकम होम” कहा। डोनाल्ड ट्रंप का व्हाइट हाउस में लौटना अमेरिकी इतिहास में दूसरी बार हुआ है जब किसी राष्ट्रपति ने गैर-लगातार दो कार्यकाल में राष्ट्रपति का पद संभाला हो इससे पहले यह कारनामा 19वीं सदी में ग्रोवर क्लीवलैंड ने किया था।

शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप के कैबिनेट के सदस्यों और प्रमुख व्यवसायिक नेताओं ने भी भाग लिया। इसमें मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अमेजन के जेफ बेजोस, टेस्ला और स्पेसएक्स के एलन मस्क, गूगल के सुंदर पिचाई और एप्पल के टिम कुक शामिल थे।समारोह में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और लॉरा बुश, और बराक ओबामा मौजूद थे। हालांकि, मिशेल ओबामा ने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। यह शपथ ग्रहण ट्रंप के समर्थकों के लिए ऐतिहासिक था और उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ नई उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।

आगंतुकों: 15335231
आखरी अपडेट: 21st Jan 2025