प्रतिक्रिया | Friday, April 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं के साथ की द्विपक्षीय बैठकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो- डी- जेनेरियो में आयोजित 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। इन बैठकों में दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया।

इस दौरान पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-इटली संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इटली की दोस्ती वैश्विक प्रगति में अहम योगदान दे सकती है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा “हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित रही। साथ ही, हमने संस्कृति, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की। भारत-इटली की मित्रता दुनिया को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है।”

इसके अलावा, पीएम मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे से मुलाकात व चर्चा की। इस बातचीत में भारत और नॉर्वे के बीच सहयोग को बढ़ाने, खासकर आपसी हित के क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया गया।

इससे पहले शिखर सम्मेलन के दौरान, पीएम मोदी ने इंडोनेशिया और पुर्तगाल के नेताओं के साथ भी वार्ता की, जिससे इन देशों के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय भागीदारी और सशक्त हुई।

आगंतुकों: 22173869
आखरी अपडेट: 4th Apr 2025