प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से पश्चिम एशिया के हालिया घटनाक्रम पर बात की।
आतंकवाद का हमारे विश्व में कोई स्थान नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट कर कहा कि पश्चिम एशिया में हाल ही में हुए घटनाक्रमों के बारे में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। आतंकवाद का हमारे विश्व में कोई स्थान नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
https://x.com/narendramodi/status/1840760867518079464
बता दें कि इजरायल ने पिछले कुछ दिनों में आतंकी संगठनों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। इतना ही नहीं तो सीमा पार ईरान और लेबनान में भी घातक हमले किए हैं। इन हमलों में इस्लामिक आतंकी संगठन हिजबुल्ला के चीफ हसन नसरुल्ला समेत अनेक टॉप कमांडर मारे गए हैं। उससे पहले लेबनान में ही पेजर बम और वॉकी-टाकी बम से हिजबुल्ला के आतंकियों को निशाना बनाया गया। इजरायल के चौतरफा हमलों से पूरी दुनिया में तहलका मचा हुआ है। पर इजरायल का कहना है कि वह अपने इलाके से हमास और हिजबुल्ला सहित सभी तरह के आतंकी संगठनों का पूरी तरह से सफाया करके ही रहेगा।