बिहार के मधुबनी में आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है। उन्होंने जोर देकर कहा, “140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक फैलाने वालों की कमर तोड़ देगी।”
प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, उन्होंने बताया कि मारे गए लोग विभिन्न राज्यों और भाषाओं से थे- कोई बंगाली, कोई कन्नड़, मराठी, उड़िया, गुजराती और कुछ बिहार से थे। उन्होंने आतंकियों को चेतावनी दी कि “अब समय आ गया है आतंक के बचे हुए अड्डों का पूरी तरह सफाया करने का।” पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत अब हर आतंकी, उनके हैंडलरों और समर्थकों को ढूंढ़ेगा और उन्हें सजा देगा। उन्होंने कहा, “भारत की आत्मा कभी आतंकवाद से नहीं टूटेगी, और आतंकवाद को बिना सजा के नहीं छोड़ा जाएगा।” प्रधानमंत्री ने मानवता में विश्वास रखने वाले सभी लोगों और देशों का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने भारत का समर्थन किया है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने मधुबनी से 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण किया। उन्होंने लोगों से पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं बिजली, रेलवे और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में हैं, जो बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी।
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन की याद दिलाते हुए कहा कि पंचायती राज की अवधारणा गांवों को सशक्त करने की सोच से निकली है। पिछले 10 वर्षों में 2 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है और 5.5 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं। 30,000 नए पंचायत भवन भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दशक में पंचायतों को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि दी गई है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ‘जीविका दीदी’ कार्यक्रम के तहत बिहार की महिलाओं को लगभग 1,000 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है, जिससे ‘तीन करोड़ लाखपति दीदी’ के लक्ष्य को बल मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले दस वर्षों को देश के लिए बुनियादी ढांचे के विकास का दशक कहा जा सकता है। 12 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से जल की सुविधा मिली है, 2.5 करोड़ से अधिक घरों में बिजली पहुंची है और गैस सिलेंडर दिए गए हैं। लद्दाख और सियाचिन जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी अब 4G और 5G सेवाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि एम्स अब सिर्फ दिल्ली में नहीं, बल्कि दरभंगा में भी बन रहा है। पिछले दस सालों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। बिहार में 10,000 से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पटना में मेट्रो परियोजना चल रही है और ‘नमो भारत रैपिड रेल’ सेवा पटना और जयनगर के बीच शुरू की जाएगी, जिससे मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय जैसे क्षेत्रों को फायदा होगा।
बिहार के किसानों के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए मोदी ने कहा कि मिथिला और कोसी क्षेत्र में बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए सरकार 11,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसमें बागमती, धर, बूढ़ी गंडक और कोसी नदियों पर बांध बनाए जाएंगे और नहरें विकसित कर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी।