प्रतिक्रिया | Wednesday, February 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड से पहले एनसीसी कैडेट्स, कलाकारों और आदिवासी मेहमानों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, राष्ट्रीय रंगशाला कैम्प के कलाकारों, झांकी कलाकारों और आदिवासी मेहमानों से मुलाकात की। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के निवास स्थान लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित किया गया जहां पीएम मोदी ने इन सभी से बातचीत की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद थे।

गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ शुरू होगी। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कर्तव्य पथ पर एक विशेष बग्गी में पहुंचकर सलामी लेंगी और फिर परेड की शुरुआत होगी। इस परेड में सशस्त्र बलों, पैरा मिलिट्री फोर्सेस, सहायक नागरिक बलों, एनसीसी और एनएसएस के सदस्य शामिल होंगे।

वहीं परेड की शुरुआत एक सांस्कृतिक प्रदर्शन से होगी जिसमें देशभर से 300 कलाकार पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर संगीत प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों और एक विशेष 352 सदस्यीय इंडोनेशियाई दल का मार्च पास्ट होगा। गौरतलब है कि इस बार इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इसके अलावा, गणतंत्र दिवस परेड में 5,000 कलाकारों द्वारा 45 से अधिक अलग-अलग नृत्य रूपों का प्रदर्शन भी होगा। इस बार सांस्कृतिक कलाकार पूरे कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करेंगे ताकि सभी मेहमानों को समान अनुभव मिल सके। साथ ही, पहली बार त्रि-सेवा झांकी का प्रदर्शन भी होगा जो भारतीय सशस्त्र बलों के संयुक्त प्रयास और एकता को प्रदर्शित करेगी।

आगंतुकों: 16739380
आखरी अपडेट: 5th Feb 2025