बीजेपी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता और पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज (14 अप्रैल) मध्य प्रदेश और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। पीएम मध्य प्रदेश के होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को पीएम कर्नाटक के मैंगलोर में रोड शो भी करेंगे।
भाजपा के एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:45 बजे नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। होशंगाबाद संसदीय सीट से भाजपा ने किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। यहां 26 अप्रैल को मतदान होना है।
प्रधानमंत्री की आमसभा के लिये पिपरिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पांच लेयर में सुरक्षा घेरा रहेगा, जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस होगी। प्रधानमंत्री की आमसभा के दौरान पुलिस के लगभग 1500 जवान व अधिकारियों की सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा डॉग स्क्वाड एवं अन्य सुरक्षा एजेंसी के 600 जवान अलग से सुरक्षा में रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान बारिश होने की संभावना को देखते हुए वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था भी की गई है।
अपने चुनावी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आज शाम पांच बजे कर्नाटक (मैसूर) में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को 7:15 बजे कर्नाटक के मैंगलोर में प्रधानमंत्री द्वारा रोड शो करने का भी कार्यक्रम तय है।