प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोहड़ी, संक्रांति और पोंगल के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोमवार को दिल्ली के नारायणा विहार में आयोजित लोहड़ी समारोह में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल हुए। पीएम ने कहा कि लोहड़ी का पर्व उत्तर भारत के लिए खास महत्व रखता है। यह उत्सव किसानों और कृषि से जुड़ा है और नई शुरुआत और आशा का प्रतीक है।
पीएम मोदी ने समारोह में एक छोटे बच्चे को दुलारते हुए और लोगों के साथ सेल्फी लेते हुए तस्वीरें भी साझा कीं। इसके बाद वे केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी के आवास पर आयोजित पोंगल समारोह में शामिल हुए। उन्होंने वहां कलाकारों से मुलाकात की और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। पीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “संक्रांति और पोंगल कृतज्ञता, समृद्धि और हमारी कृषि परंपराओं का उत्सव है। पूरे भारत में लोग इसे बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। सभी को शुभकामनाएं!”
लोहड़ी खासकर पंजाब और हरियाणा में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। यह सर्दियों के खत्म होने और रबी फसलों की कटाई का पर्व है। शाम को लोग अलाव जलाकर उसके चारों ओर परिक्रमा करते हैं और गुड़, मूंगफली, रेवड़ी, पॉपकॉर्न आदि अग्नि में चढ़ाते हैं।
पोंगल त्योहार सूर्य देव को समर्पित है। यह सर्दियों की संक्रांति के खत्म होने और सूर्य की उत्तरायण यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। इस मौके पर पोंगल की मीठी डिश बनाई जाती है, जिसे सबसे पहले देवी-देवताओं को चढ़ाया जाता है और बाद में परिवार के साथ साझा किया जाता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पोंगल समारोह में भोगी अग्नि भी जलाई और सभी को खुशहाली, अच्छी सेहत और समृद्धि की शुभकामनाएं दीं।